नई दिल्ली: बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की प्रेसवार्ता से साफ जाहिर होता है कि वो चुनाव हार रहे हैं. साथ ही बीजेपी ने ये भी आरोप दोहराए कि सत्ता के लिए दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी ने खुद को वोटकटवा घोषित किया है. पार्टी ने कहा कि अमेठी कांग्रेस का आखिरी किला है, जो 6 तारीख को टूटने वाला है.
बीजेपी ने ये भी आरोप जड़ दिया कि कांग्रेस को न्यूनतम आय में नहीं, बल्कि अधिकतम भ्रष्टाचार में विश्वास है.
बीजेपी ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि कांग्रेस देश में हारने ही वाली है, साथ ही इस बार राहुल अपनी लोकसभा सीट अमेठी भी गवां देंगे. बीजेपी की ओर से की गई प्रेसवार्ता के दौरान प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए ये भी कहा कि राहुल गांधी अमेठी के चुनाव से पहले खुद को जनता के सामने रेस में दिखाना चाहते हैं. जनता इस बार भ्रम में नहीं है, जिसके चलते वो कह रहे कि बीजेपी चुनाव हार रही है, मगर वास्तविकता इससे बिलकुल अलग है. कांग्रेस को अमेठी में हारने का डर सता रहा है.