दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस न्यूनतम आय में नहीं, अधिकतम भ्रष्टाचार में यकीन करती हैः भाजपा - amethi loksabha seat

बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रस का विश्वास भ्रष्टाचार में है. साथ ही कहा कि कांग्रेस को अमेठी में हारने का डर सता रहा है.

बीजेपी प्रवक्ता नरसिम्हा राव. (फाइल फोटो)

By

Published : May 4, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की प्रेसवार्ता से साफ जाहिर होता है कि वो चुनाव हार रहे हैं. साथ ही बीजेपी ने ये भी आरोप दोहराए कि सत्ता के लिए दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी ने खुद को वोटकटवा घोषित किया है. पार्टी ने कहा कि अमेठी कांग्रेस का आखिरी किला है, जो 6 तारीख को टूटने वाला है.

बीजेपी ने ये भी आरोप जड़ दिया कि कांग्रेस को न्यूनतम आय में नहीं, बल्कि अधिकतम भ्रष्टाचार में विश्वास है.

बीजेपी ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि कांग्रेस देश में हारने ही वाली है, साथ ही इस बार राहुल अपनी लोकसभा सीट अमेठी भी गवां देंगे. बीजेपी की ओर से की गई प्रेसवार्ता के दौरान प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए ये भी कहा कि राहुल गांधी अमेठी के चुनाव से पहले खुद को जनता के सामने रेस में दिखाना चाहते हैं. जनता इस बार भ्रम में नहीं है, जिसके चलते वो कह रहे कि बीजेपी चुनाव हार रही है, मगर वास्तविकता इससे बिलकुल अलग है. कांग्रेस को अमेठी में हारने का डर सता रहा है.

बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस वोट के लिए अमेठी में दारू पैसा के साथ-साथ हथियारों का भी खेल खेल रही है. राहुल अमेठी में हार रहे हैं, इसलिए वो अमेठी से भागकर वायनाड चले गए हैं. राहुल अमेठी में बहुत बड़े अंतर से हार रहे हैं और हार के डर से ऐसी प्रेसवार्ता कर रहे हैं.

बीजेपी की प्रेसवार्ता.

पढ़ें: कभी डिफेंस डील की चाह रखने वाले आज PM बनना चाहते हैं, राहुल पर बोले अरुण जेटली

बीजेपी ने कांग्रेस के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस फर्जी बयानबाजी कर रही है क्योंकि आर्मी का मानना है कि 2016 से पहले कोई सर्जिकल स्ट्राइक हुई ही नहीं. इसका मतलब कांग्रेस ने अपने कार्ययालय अकबर रोड में बैठकर स्ट्राइक प्लान की है, क्योंकि इसका कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है. ऐसा भी हो सकता है कि कांग्रेस ने वीडियो गेम में सर्जिकल स्ट्राइक किया हो. साथ ही बीजेपी ने ये भी आरोप जड़ दिया कि कांग्रेस को न्यूनतम आय में नहीं, बल्कि अधिकतम भ्रष्टाचार में विश्वास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details