गुवाहाटी : देशभर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न की बढ़ती प्रवृत्ति से परेशान होकर असम की एक लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे देशभर के स्कूलों में लड़कियों के लिए मुफ्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण शामिल करने का अनुरोध किया है.
गुवाहाटी में पांडु क्षेत्र की न्यू कॉलोनी में रहने वाली 15 वर्षीय मीनाक्षी सिंघा ने 18 नवंबर को प्रधानमंत्री को पत्र भेजा. मीनाक्षी प्रागज्योतिष सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा हैं और वुशु एथलीट भी हैं.
मीनाक्षी ने अपने पत्र में लिखा, 'सर आज मैं आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताना चाहती हूं, जिसके बारे में मैं काफी समय से सोच रही थी. ऐसे समय में जब महिलाओं के खिलाफ हमले और हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं, मैं आपसे निवेदन कर रही हूं कि आप पूरे देश में स्कूली पाठ्यक्रम में लड़कियों के लिए मुफ्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण शामिल करें, ताकि स्कूली बच्चे, विशेषकर छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में पढ़ाया जाए, जो उनमें आत्मविश्वास पैदा करेगा और जरूरत के समय उनकी रक्षा भी करेगा.'