दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

550वीं गुरु नानक जयंती : देहरादून पहुंचा PAK से निकला नगर कीर्तन, CM रावत ने किया स्वागत - गुरु नानक देव की यात्रा में सीएम त्रिवेंद्र

गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर पाकिस्तान से निकली यात्रा बुधवार को देहरादून पहुंची. पाकिस्तान से एक अगस्त को शुरू हुई यह यात्रा करीब 3 महीने तक देश के अलग-अलग क्षेत्रों से गुजरेगी. देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यात्रा का स्वागत कर आशीर्वाद लिया.

कीर्तन में शामिल सीएम समेत अन्य लोग

By

Published : Aug 14, 2019, 4:42 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:14 AM IST

देहरादून: गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर उनके जन्म स्थान ननकाना साहिब पाकिस्तान से शुरू हुई यात्रा बुधवार को देहरादून पहुंची. देहरादून में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र ने यात्रा का स्वागत किया और गुरु नानक निवास पहुंचकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान बीजेपी के कई विधायक भी गुरू नानक निवास पर मौजूद रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि यात्रा में आकर उन्होंने आशीर्वाद लिया है और वे यात्रा का अभिनंदन करते हैं. बता दें कि ये यात्रा पाकिस्तान से एक अगस्त को शुरू हुई थी. जिसके बाद देश के अलग-अलग जगहों से होते हुए यात्रा बुधवार को देहरादून पहुंची है. इस दौरान गुरु नानक निवास पर बड़ी संख्या में संगतों ने पहुंचकर यात्रा में आए जत्थे का स्वागत किया.

पढ़ें:दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को बेरहमी से पीटा, मौत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

यात्रा में प्राचीन ग्रंथ को भी दर्शन के लिए रखा गया है. खास बात यह है कि प्राचीन ग्रंथ जो पाकिस्तान से लाया गया है, वो दोनों देशों के बीच समझौते के तहत करतारपुर में रखा जाएगा.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details