जयपुर : भरतपुर में एक बार फिर से गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की ओर से गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है. बयाना क्षेत्र के अड्डा गांव में होने वाली महापंचायत में गुर्जर समाज के लोग पहुंचने लगे हैं. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. महापंचायत स्थल पर जाने से पहले पुलिस प्रशासन ने बयाना में सभी थाना प्रभारियों, पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की बैठक ली. साथ ही महापंचायत के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिए.
समाज के लोगों का कहना है कि 150 गांव के करीब 15 से 20 हजार लोगों के महापंचायत में पहुंचने की उम्मीद है. बयाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है. यहां पर पुलिस के आला अधिकारी सभी थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे हैं.
गुर्जर समाज की ओर से सभी तैयारियां पूरी
अड्डा गांव में गुर्जर महापंचायत को लेकर कल देर शाम तक गुर्जर समाज की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुर्जर समाज की ओर से यहां पर एक खुले खेत में 100 में 300 फीट का पंडाल लगाया गया है. वहीं कानून व्यवस्था के लिए पुलिस का 600, जीआरपी का 140 और आरपीएफ के 90 जवानों का जाब्ता भी तैनात किया गया है. ये जाब्ता धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर और कोटा से मंगाया गया है.