दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुर्जर आरक्षण : फिर फेल हुई वार्ता, जारी रहेगा आंदोलन - फिर फेल हुई वार्ता

आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से रेलवे ट्रैक पर गुर्जर बैठे हैं. सोमवार को सरकार के मंत्री अशोक चांदना की कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और विजय बैंसला से ढाई घंटे तक वार्ता हुई. गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि वार्ता विफल रही. हम रेलवे ट्रैक पर हैं और हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

gurjar reservation
गुर्जर आरक्षण

By

Published : Nov 9, 2020, 10:44 PM IST

भरतपुर : पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर जारी गुर्जर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार की ओर से मांगें नहीं मानने पर सोमवार को प्रदेश भर में चक्काजाम की चेतावनी दी थी. इसी बीच सोमवार को गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के हिंडौन स्थित आवास पर वार्ता करने पहुंचे. इस दौरान करौली जिला कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से वार्ता करने के बाद मंत्री अशोक चांदना सुरौठ-पीलूपुरा के लिए रवाना हुए.

सुरौठ थाने में मंत्री अशोक चांदना और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और गुर्जर नेता विजय बैंसला के बीच करीब ढाई घंटे तक दूसरे दौर की वार्ता हुई. दूसरे दौर की वार्ता खत्म होने के बाद मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि गुर्जर समाज के लिए सरकार जो कर सकती थी, वो हमने कर्नल बैंसला को बता दिया है. इसके बाद अगर आंदोलन खत्म होता है तो वार्ता सकारात्मक रही और अगर आंदोलन जारी रहा तो वार्ता विफल रही. उन्होंने कहा कि अब आगे का फैसला कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला लेंगे. इसके बाद मंत्री अशोक चांदना जयपुर के लिए रवाना हो गए.

विजय बैंसला का बयान

पढ़ें-LIVE : वार्ता रही है विफल, हम रेलवे ट्रैक पर हैं और आंदोलन जारी रहेगा- विजय बैंसला

वहीं, वार्ता के बाद थाने से बाहर आए गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि सरकार के मंत्री अशोक चांदना के साथ हुई वार्ता विफल रही. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रक्रियाधीन भर्ती और बैकलॉग पर कोई सकारात्मक जबाव नहीं दिया. विजय बैंसला ने कहा कि अभी भी हम रेलवे ट्रैक पर हैं और आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कि आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से रेलवे ट्रैक पर गुर्जर बैठे हैं. बैकलॉग में नियुक्ति की मुख्य मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन पर अड़े हुए हैं. इस बीच सरकार की तरफ से उनकी सभी मांगें मानने का दावा किया जा रहा है, लेकिन गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति बैकलॉग में नियुक्ति पत्र देने की मुख्य मांग को लेकर अड़ी हुई है. गुर्जरों का कहना है कि जब तक उन्हें रेलवे ट्रैक पर ही आकर नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाते, तब तक ट्रैक खाली नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details