श्रीनगर :गुपकार घोषणा को लेकर पीपुल्स अलायंस जम्मू में बैठक कर रही है. यह घोषणा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल करने की मांग करती है. पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हो रही बैठक में पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा माकपा, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) व कई अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं.
इस मामले में सीपीआईएम नेता मोहम्मद यूसुफ तारागामी ने कहा कि चाहे जम्मू-कश्मीर हो या लद्दाख हम एक समुदाय के लोग हैं. उन्होंने कहा यह एलायंस किसी एक इलाके का नहीं है और इस एलांयस के खिलाफ जो कुछ भी प्रोपेगंडा किया जा रहा है, जैसे- हम देश द्रोही हैं, झूठे हैं, दुर्भाग्यपूर्ण है. हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य करना चाहते हैं.
वहीं, इस मामले में अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर शाह ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें, जो विशेष दर्जा दिया था, हम उसको हासिल करने के लिए मिलकर काम करेंगे और आगे रणनीति तैयार करेंगे.
पीपुल्स अलायंस की बैठक में फारूक अब्दुल्ला के अलावा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को जम्मू में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों से मुलाकात की थी.