अमरावती : देश के कई हिस्सों में भारी बारिश आफत बनी हुई है. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों और किसानों को हो रहा है. भारी बारिश के बाद जलभराव से आंध्र प्रदेश का गुंटूर जिला भी अछूता नहीं है. गुंटूर से कुछ किलोमीटर दूर स्थिति केले का एक बाग बारिश से बर्बाद हो गया है. इन सबके बावजूद बागान मालिक को एक तरकीब सूझी और उन्होंने अपनी फसल को बर्बाद होने से बचा लिया.
बाढ़ से पूरा बगीचा जलमग्न हो गया. ऐसी विषम परिस्थितियों के बीच उनावल्ली के एक किसान नागेश को एक अनोखी तरकीब सूझी. नागेश ने एक रस्सी की मदद से 60 केले के गुच्छों को पानी की सतह से ऊपर ला दिया, ताकि बाढ़ के पानी से केलों को नुकसान न पहुंचे.
सुनने में आसान लगने वाला यह काम इतना भी आसान नहीं था. गहरे पानी में केले के गुच्छों को सतह तक लेकर आना काफी मुश्किल भरा था, लेकिन नागेश ने यह काम कर दिखाया और सबके लिए एक उदाहरण साबित कर दिया.
बगीचे में पानी इतना भर चुका था कि अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि यहां किसी समय केले का बाग हुआ करता था. ऐसे में बागान मालिक नागेश को एक तरकीब सूझी और उन्होंने पानी से लबालब बगीचे से केले के पेड़ों को बांधकर ऊपर करने का फैसला लिया.