नई दिल्ली: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी बीच साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में आज सुबह 24 घंटे चलने वाले मेडिकल शॉप में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया. हेलमेट पहने आए बदमाशों ने मेडिकल स्टोर से लगभग एक लाख बीस हजार की लूट को अंजाम दिया है.
बंदूक की नोक पर 1.20 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें वीडियो - loot in south east delhi
राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने मेडिकल शॉप से एक लाख 20 हजार सहित दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए .
बंदूक की नोक पर मेडिकल स्टोर में बड़ी लूट
पढ़ेंः बंदूक की नोक पर मेडिकल स्टोर में बड़ी लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
पुलिस मामले की जांच कर रही है
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वारदात को मॉडल टाउन में घटी घटना की तरह ही अंजाम दिया गया है. जिसमें 2 दिन पहले एक बिजनेसमैन से भी तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं.