नयी दिल्लीः 'उर्दू शायरी में बुलंदियों को छूने वाले राहत इंदौरी का चला जाना बहुत बड़ा ही नहीं बल्कि पूरे का पूरा नुकसान है, क्योंकि ज़नाब मुशायरे की जान थे और मुशायरा ही लूट लेते थे.'
लोगों के ख़्यालों और जज़्बातों को शब्दों में बांध कर शायरी के जरिये पेश करने वाले उर्दू शायरी के अज़ीमोशान फ़नकार राहत इंदौरी के निधन पर उन्हें याद करते हुए यह बात प्रख्यात गीतकार और रचनाकार गुलज़ार ने कही.
राहत इंदौरी का आज मंगलवार को कोविड-19 महामारी के कारण निधन हो गया. इंदौरी के इस दुनिया से चले जाने की खबर पर गुलज़ार ने कहा 'यह केवल बड़ा नुकसान नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा है. मुझे नहीं पता कि कितना बड़ा.'
पढ़ेंःनहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना संक्रमण के बाद हुआ निधन
गुलज़ार ने कहा 'कोई अभी-अभी वह जगह खाली कर गया जो केवल मुशायरे की थी. उर्दू शायरी आज के मुशायरे में राहत इंदौरी के बगैर पूरी नहीं है. एक वही थे जो इतनी बेहतरीन शायरी कहते थे.'
उन्होंने कहा 'अक्सर मुशायरों में आपको बहुत कुछ सहना पड़ता है, लेकिन राहत को सुनने के लिए इंतज़ार करना पड़ता था. वह लाजवाब थे. ऐसा नहीं है कि मुशायरों में रोमांटिक शेर मिलते हों, वह जो कहते थे वह सामाजिक, राजनीतिक हालात पर, भावनाओं पर होता था, समय के अनुसार होता था, जनता से जुड़ा हुआ.'