दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर घाटी में शून्य के नीचे तापमान, गुलमर्ग सबसे ठंडा

न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इतने कम अंतर के चलते दिन और रात की सर्दी में ज्यादा अंतर नहीं रह गया. फिलहाल कोहरे से निजात के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार, रात के तापमान में और कमी की संभावना है. इसके साथ ही 21 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

cold weather
गुलमर्ग सबसे ठंडा

By

Published : Dec 15, 2020, 9:13 PM IST

श्रीनगर:कश्मीर घाटी में रात का तापमान जमाव बिंदु से कम हो गया, वहीं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि घाटी के सभी मौसम केंद्रों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया.

उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्की-रिजॉर्ट गुलमर्ग में तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री कम है. उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में पहलगाम रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस और श्रीनगर में शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.

पढ़ें:तटरक्षक पोत 'सुजीत' को गोवा में तटरक्षक बल में शामिल

अधिकारियों ने कहा कि घाटी के काजीगुंड में तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि उत्तर में कुपवाड़ा में शून्य से 2.3 डिग्री कम और दक्षिण में कोकरनाग में शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने कहा, रात के तापमान में और कमी की संभावना के साथ 21 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details