पुरोला : उत्तराखंड में जंगली जानवर इन दिनों लोगों के लिए आफत बनते जा रहे हैं. कहीं हाथी तो कहीं बंदर, भालू ने तो लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ताजा मामला उत्तरकाशी के पुरोला से सामने आया है. यहां गुलदार ग्रामीणों पर हमला करता दिखाई दिया. इसके कारण ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं.
गौर हो कि बीते रोज भी क्षेत्र में गुलदार ने दो व्यक्तियों पर हमला कर दिया था. इनमें से एक व्यक्ति खेत में हल लगा रहा था तो दूसरा गाय चराने गया था. इन पर गुलदार ने हमला कर दिया.