जामनगर : गुजरात के जामनगर जिले के एक सरकारी अस्पताल में 2007 में दंगा और तोड़फोड़ करने के मामले में यहां की एक अदालत ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक राघवजी पटेल समेत चार अन्य को छह महीने के कारावास की सजा सुनाई है.
अदालत ने जामनगर (देहात) के विधायक राघवजी पटेल और इस मामले में शामिल चार अन्य को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ लोक सेवक पर हमला करने के मामले में यह सजा सुनाई.