दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के तीन युवकों के गंगा में डूबने से मचा हड़कंप, एक का शव बरामद

गुजरात के सूरत से उत्तराखंड के ऋषिकेश आये तीन युवक गंगा नदी में डूब गये. इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. जानें कैसे हुआ ये पूरा हादसा......

गुजरात के तीन युवकों के गंगा में डूबने से मचा हड़कंप.

By

Published : Jun 29, 2019, 11:07 AM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड की तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गुजरात के तीन युवक सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूब गए. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, दो युवकों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है. जिनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ के द्वारा आज भी रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.

देखें वीडियो.

पुलिस के मुताबिक, गुजरात के सूरत से 15 सदस्य पर्यटक दल डेनिस भाले और प्रतीक पांड्या के नेतृत्व में 19 जून को हरिद्वार पहुंचा था. जिसके बाद 20 जून यमुनोत्री, 22 जून गंगोत्री, 24 जून केदारनाथ और 26 जून बद्रीनाथ पहुंचे. 28 जून को ये दल सुबह ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए पहुंचा था. जिसके बाद सैलानियों ने राफ्ट से उतर गए लाइफ जैकेट उतारने के बाद नदी तट पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

पढ़ें: लखनऊ: 12 साल के लड़के से मंगाया गांजा, मना करने पर मुंह में डाला तेजाब

बताया जा रहा है कि इस दौरान दल का एक युवक पांव फिसलने के कारण नदी में जा गिरा. जिसे बचाने के लिए कुणाल कोसाडी और जेनिश पटेल भी नदी में कूद गए और तीनों डूब गए. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि, दो युवकों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details