दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल के समर्थन में 'एमबीए चायवाला'... फ्री चाय के साथ AAP का प्रचार - mba tea stall

गुजरात से आए एक युवक ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में चाय की एक दुकान खोली है. वह मुफ्त में लोगों को चाय बांट रहा है. उसका कहना है कि वह चाय के जरिए केजरीवाल की योजनाओं का प्रचार करेगा. आइए जानते हैं कौन है यह शख्स, और क्या है उसका उद्देश्य.

chaiwla campaigning for aap
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 23, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:35 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में चाय का एक स्टॉल खुला है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चाय की चुस्की के साथ इस स्टॉल का उद्घाटन किया. यह स्टॉल चाय के अन्य स्टॉल्स से कुछ अलग है. इस स्टॉल पर कुछ तस्वीरें लगी हैं. वो आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और केजरीवाल सरकार की योजनाओं से जुड़ी हैं. स्टॉल लगाने वाला युवक गुजरात का है.

स्टॉल के बारे में जानकारी लेने और इसके पीछे का उद्देश्य जानने के लिए ईटीवी भारत ने स्टॉल लगाने वाले युवक प्रफुल्ल बिल्लोर से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह अहमदाबाद से चलकर यहां आए हैं और व्यक्तिगत रूप से केजरीवाल सरकार के कार्यों से प्रभावित हैं. प्रफुल्ल ने बताया कि शिक्षा, सड़क, सुरक्षा, सीसीटीवी आदि क्षेत्रों में अरविंद केजरीवाल ने जो काम किया है, उससे वे प्रभावित हैं और अब उनके लिए कुछ करना चाहते हैं.

केजरीवाल के समर्थन में एमबीए चाय वाला

एमबीए चाय वाले के रूप में पहचान
प्रफुल्ल ने बताया कि वे चाय बनाते हैं और एमबीए चाय वाले के रूप में उनकी पहचान है और इसीलिए चाय के स्टॉल के सहारे यहां तक पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि चाय वह माध्यम है, जिससे लोग प्रभावित होते हैं और हमारी बात सुनते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे फ्री ऑफ कॉस्ट चाय पिला रहे हैं.

संजय सिंह ने किया उद्घाटन
प्रफुल्ल बिल्लोर का उद्देश्य है कि वे दिल्ली के दो करोड़ लोगों में से ज्यादा से ज्यादा तक पहुंच सकें और उन्हें चाय पिलाते हुए केजरीवाल सरकार की योजनाओं का प्रचार कर सकें. आज आम आदमी पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उनकी चाय की चुस्की ली और इस तरह से आज इस एमबीए चाय वाले के स्टॉल का उद्घाटन हुआ.

10 लाख कप चाय पिला चुके हैं
प्रफुल्ल ने बताया कि वे अब तक 10 लाख कप चाय लोगों को पिला चुके हैं. केरल में बाढ़ के समय उन्होंने इस चाय स्टॉल के जरिए डेढ़ लाख रुपए जुटाए थे और डोनेट किया था. देश ही नहीं विदेशों में भी वे चाय का स्टॉल लगाने के लिए जाने जाते हैं और अब चुनाव तक अरविंद केजरीवाल के लिए इसके जरिए प्रचार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी मुझे बुला सकता है, वो चाहे प्रधानमंत्री मोदी ही क्यों ना हों.

Last Updated : Feb 18, 2020, 3:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details