दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिकी ने की गुजराती महाप्रबंधक की हत्या - गुजरात के मूल निवासी मेहुल वाशी

गुजरात के मूल निवासी मेहुल वाशी की अमेरिका के अटलांटा में गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक मेहुल वाशी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है .

गुजराती महाप्रबंधक की हत्या
गुजराती महाप्रबंधक की हत्या

By

Published : Jan 7, 2021, 8:49 PM IST

अहमदाबाद : अमेरिका के जॉर्जिया में पिछले नौ सालों से रहने वाले मेहुल वाशी की अटलांटा के रेड ब्लूफिन मोटल में ड्यूटी के दौरान गला दबाकर हत्या कर दी गई.

घटना की खबर से उनका पूरा परिवार शोक में डूब गया है. अटलांटा पुलिस ने मृतक मेहुल वाशी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी अनुसार गुजरात नवसारी के पटेल स्ट्रीट के मूल निवासी मेहुल रवींद्रभाई वाशी पिछले नौ सालों से जॉर्जिया में रह रहे हैं. वह अमेरिका के अटलांटा में रेड ब्लफिन मोटल में महाप्रबंधक के रूप में काम करते थे. उनकी पत्नी और दो बेटियां जॉर्जिया में रहती है.

अटलांटा हवाई अड्डे के पास मोटल में वर्तमान में नवीनीकरण का काम चल रहा है, जिस कारण सिर्फ पांच कमरों में ही कार्य हो रहा है. दो दिन पहले रात में ड्रग्स का ओवरडोज लिया हुआ एक अश्वेत अमेरिकी आया. किसी बात को लेकर उसका मेहुल के साथ विवाद हो गया. गुस्से में अश्वेत अमेरिकी ने मेहुल की गला दबाकर हत्या कर दी.

पढ़ें-केंद्रीय अपराध शाखा ने अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी को जारी की नोटिस

इसी बीच मेहुल के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति ने फोन किया, लेकिन मेहुल का फोन अश्वेत अमेरिकी ने उठाकर सारी घटना को बताया. कर्मचारी ने पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मृतक के भाई गौरांग वाशी का कहना है कि उन्हें अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है. मोटल के अंदर क्या हुआ इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details