अहमदाबाद: गुजरात से 20 कलाकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान के तहत सोमवार को पार्टी में शामिल हो गए
एक विज्ञप्ति के अनुसार शामिल होने वालों में लोकप्रिय लोक गायक हेमंत चौहान और संगीता लाबडिया, पार्श्व गायक बंकिम पाठक, संगीतकार द्वय श्यामल मुंशी और सौमिल मुंशी, फिल्म अभिनेता जितेंद्र ठक्कर और जील जोशी शामिल हैं.
विज्ञप्ति के अनुसार गांधीनगर स्थित गुजरात भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी की मौजूदगी में जानेमाने लिवर प्रतिरोपण सर्जन डा. आनंद खाखर भी पार्टी में एक प्राथमिक सदस्य के तौर पर शामिल हुए.