अहमदाबाद :गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने वाला पहला राज्य बनने की है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका खाका तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन किया जाएगा.
रूपाणी शिक्षक दिवस के मौके पर 44 शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुवाद गुजराती में कर लिया गया है और जल्द ही गुजरात में लागू करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए कार्यबल बनाया जा रहा है.'