गांधीनगर : गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर नर्मदा जिले में स्थित 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' में पर्यटकों के प्रवेश पर 25 मार्च तक के लिए पाबंदी लगा दी है. साथ ही सरकार ने होटलों और रेस्तराओं को बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने से बचने का भी निर्देश दिया.
नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची आदमकद प्रतिमा को 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' कहा जाता है. 31 अक्टूबर 2018 को इसके अनावरण के बाद से यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गई है.