अहमदाबाद/लखनऊ : अहमदाबाद के एक कोर्ट ने हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में बुधवार को दोनों हत्यारोपियों - अशफाक व मोइनुद्दीन को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर रखने की मंजूरी दी. इसके साथ ही दोनों को लखनऊ लाने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इधर लखनऊ में कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की गयी, जिसमें मृतक के शरीर पर 15 बार चाकू से हमले का जिक्र है. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कमलेश की विधवा को आर्थिक मदद के रूप में 15 लाख रुपये देने की भी घोषणा की.इस घटना पर गुजरात हिन्दू महासभा के अध्यक्ष जैमिन दवे ने भी प्रतिक्रिया दी है.
गौरतलब है कि मंगलवार की रात दोनों आरोपियों - अशफाक और मोहनुद्दीन की राजस्थान-गुजरात सीमा से गिरफ्तार किया गया था. गुजरात एटीएस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इन्हें मीडिया के सामने पेश किया था. इसके बाद यूपी पुलिस के अधिकारी दोनों को लेने के लिए लखनऊ से अहमदाबाद रवाना हो गये थे.
अहमदाबाद की स्थानीय अदालत में बुधवार की दोपहर दोनों आरोपियों को पेश किया गया, जहां जज ने दोनों को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर यूपी पुलिस को सौंप दिया.
दोनों आरोपियों को लखनऊ लाने की तैयारी
अदालत से रिमांड मिलने के बाद अब यूपी पुलिस इन्हें यथाशीघ्र अहमदाबाद से लखनऊ लाने की तैयारी कर रही है. समझा जाता है कि पुलिस बुधवार रात या गुरुवार सुबह तक दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में लखनऊ शिफ्ट कर सकती है.
यूपी सरकार की ओर से कमलेश की विधवा को 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को तात्कालिक रूप से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है. इसके साथ ही परिवार को महमूदाबाद तहसील सीतापुर में आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.