दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात कैडर के IPS अधिकारी अनूप कुमार सिंह को NSG प्रमुख बनाया गया - मुख्य कार्यालय गुड़गांव

1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया है. आईपीएस अधिकारी सिंह गुजरात कैडर से है. जानें विस्तार से...

एनएसजी लोगो

By

Published : Oct 19, 2019, 9:56 AM IST

नई दिल्ली : गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

बता दें कि एक आधिकारिक आदेश के अनुसार 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह की 'ब्लैक कैट्स कमांडो' बल के डीजी के तौर पर नियुक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 'यह नियुक्ति पद संभालने की तारीख से 30 सितंबर 2020 तक या अगले आदेश तक होगी.'

इसे भी पढे़ं- अखिलेश यादव को झटका: केंद्र सरकार वापस लेगी वीआईपी सुरक्षा

उल्लेखनीय है कि एनएसजी की स्थापना 1984 में आतंकवादी तथा हाइजैक जैसी घटनाओं से निपटने में संघीय आकस्मिक बल के तौर पर हुई थी.

इस बल के कमांडो के देशभर में पांच हब हैं. इसके अलावा उनका मुख्य कार्यालय गुड़गांव के मानेसर में है. वे कुछ हाई प्रोफाइल वीवीआईपी लोगों की निजी सुरक्षा में भी तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details