दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात से आए परिवार ने होटल के कमरे में खाया जहर, दम्पती की मौत - परिवार ने होटल के कमरे में खाया जहर

उदयपुर के एक निजी होटल में गुजरात के व्यापारी परिवार द्वारा जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम में दम्पति ने अपने दो बच्चों के साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. दम्पती की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

ETV BHARAT
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Dec 11, 2019, 9:30 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 10:01 PM IST

उदयपुर : जिले के गोवर्धन विलास थाना इलाके में स्थित एक निजी होटल में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न गया, जब एक ही परिवार के चार सदस्यों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इस घटनाक्रम में दम्पती की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार गुजरात के मोडासा निवासी व्यापारी का परिवार बुधवार सुबह ही यहां एक निजी होटल में आकर ठहरा था. कमरा लेने के कुछ समय बाद परिवार की बच्ची डॉक्टर-डॉक्टर चिल्लाते हुए सीढ़ियों से जब नीचे उतरी तो होटल कर्मियों को कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ. इस पर होटल कर्मियों ने कमरे में जाकर देखा तो पति-पत्नी और उनका बच्चा अचेतावस्था में पड़े मिले.

गुजरात के व्यवसायी परिवार ने उदयपुर में जहर खाया.

होटल कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना गोवर्धन विलास थाना पुलिस को दी और लोगों को इलाज के लिए एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां पति-पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि बच्चों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

पढ़ेंः मध्य प्रदेश : बाबा पर तीन नाबालिग बहनों से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, गिरफ्तार

फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया है और मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. अचेत बच्चों के ठीक होने और मृतक दम्पति के परिजनों के उदयपुर पहुंचने पर ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.

Last Updated : Dec 11, 2019, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details