अहमदाबाद : गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक के कार्यालय ने यह जानकारी दी.
कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधायक को बीते कुछ दिन से बुखार था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए गुजरात के तीसरे विधायक हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं.