अहमदाबाद : गुजरात के आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के सहयोगी के लिए काम करने वाले एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
एटीएस की ओर से जारी बयान के मुताबिक लूट, हत्या का प्रयास और फिरौती के मामलों में वांछित अपराधी बाबू सोलंकी को गांधीनगर में अदलाज के पास से गिरफ्तार किया गया. वह मेहसाणा जाने की फिराक में था.
इसके मुताबिक, सोलंकी कुख्यात सरगना शरीफ खान के लिए काम करता है जोकि दाऊद का सहयोगी है और पाकिस्तान में छिपा हुआ है.