दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीडियो : 7801 हीरों से जड़ित इस रिंग को मिली गिनीज बुक में जगह

हैदराबाद के जुबली हिल्स के एक हीरा कोरबारी हैं जिन्होंने 7801 हीरा जड़ित अंगूठी बनाई है. इस लोटस अंगूठी को तैयार करने में एक 11 महीनों का समय गया.

7801 हीरों से जड़ी ये रिंग
7801 हीरों से जड़ी ये रिंग

By

Published : Oct 20, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 2:33 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद को एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. इस बार रिकॉर्ड की वजह जुबली हिल्स के एक हीरा कोरबारी हैं, जिन्होंने 7801 हीरों से जड़ित अंगूठी बनाई है.

देखें वीडियो

इस लोटस अंगूठी को तैयार करने में 11 महीनों का समय गया. हीरे में कमल के फूल का डिजाइन को बनाने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर में मॉडल बनाया गया. पिछला रिकॉर्ड में 7,777 हीरे के साथ मुंबई के एक व्यापारी द्वारा निर्धारित किया गया था.

पढ़ें : कोविड-19 : सूरत में आठ हीरा कारखाने आंशिक रूप से बंद

हीरा कारोबारी श्रीकांत ने बताया कि अंगूठी का नाम द डिवाइन 7801 ब्रह्म कमल है. इसमें छह पंखुड़ियां, पांच पंक्तियों में आठ पंखुड़ियां और तीन पराग कण हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनका स्टोर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल कर रहा है. कंपनी के अधिकारी चंदूभाई और श्रीकांत ने कहा कि अंगूठी की नीलामी नवंबर में करेंगे.

Last Updated : Oct 20, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details