हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद को एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. इस बार रिकॉर्ड की वजह जुबली हिल्स के एक हीरा कोरबारी हैं, जिन्होंने 7801 हीरों से जड़ित अंगूठी बनाई है.
इस लोटस अंगूठी को तैयार करने में 11 महीनों का समय गया. हीरे में कमल के फूल का डिजाइन को बनाने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर में मॉडल बनाया गया. पिछला रिकॉर्ड में 7,777 हीरे के साथ मुंबई के एक व्यापारी द्वारा निर्धारित किया गया था.