कोलकाताः मेट्रो रेलवे ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सुरक्षा कदमों को ध्यान में रखते हुए सेवा शुरू होने के बाद, बुधवार को यात्रियों के लिए एक सूची जारी कर उन्हें बताया है कि क्या करें और क्या ना करें.
मेट्रो रेल के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को मास्क पहनना होगा, ताकि नाक और मुंह ढंका रहे, ट्रेन में चढ़ने से पहले उन्हें प्लेटफॉर्म पर रखे सेनिटाइजर से अपने हाथ सेनिटाइज करने होंगे.
मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने कहा कि सेवा शुरू करने की अंतिम तारीख की घोषणा जल्दी की जाएगी. जोशी ने मंगलवार को नेटवर्क के कई स्टेशनों का जायजा लिया.
मेट्रो यात्रियों के लिए क्या करें, क्या ना करें की सूची जारी - Metro Railway General Manager Manoj Joshi
मेट्रो यात्रियों के लिए क्या करें, क्या ना करें की सूची जारी कर दी गई है. यात्रियों को मास्क पहनना होगा, ताकि नाक और मुंह ढंका रहे, ट्रेन में चढ़ने से पहले उन्हें प्लेटफॉर्म पर रखे सेनिटाइजर से अपने हाथ सेनिटाइज करने होंगे.
![मेट्रो यात्रियों के लिए क्या करें, क्या ना करें की सूची जारी मेट्रो में होगा कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8743430-694-8743430-1599668258750.jpg)
मेट्रो में होगा कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन
यह भी पढ़ें -देशभर में 43 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़
मेट्रो रेलवे ने यात्रियों ये कहा है कि वे स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करें क्योंकि फिलहाल टोकन उपलब्ध नहीं होगा, उन्हें आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करना होगा.