नई दिल्ली: 30 मई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के नाम सामने आने लगे हैं. इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शामिल नहीं किया गया है. बल्कि नेपाल और भूटान समेत बिम्सटेक के नेताओं को शामिल किया गया है.
अतिथियों की सूची में बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाइलैंड, नेपाल और भूटान के प्रतिनिधी शामिल हैं. पिछली बार पाकिस्तान को शामिल किया गया था. लेकिन इस बार भारत ने सख्त संदेश भेजा है. हालांकि, पाक पीएम ने मोदी को फोन कर बधाई दी थी.
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी, उनके स्थान पर मंत्री शामिल होंगे. वहीं, बिम्सटेक के अन्य देशों में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग वांगचुक, म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिंत, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओ चा शामिल हो सकते हैं.
बिम्सटेक देशों के अतिरिक्त इस समारोह में शामिल होने के लिए शंघाई सहयोग संगठन के अध्यक्ष और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेनेबकोव और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्राविन्द जगन्नाथ को भी न्योता भेजा गया है. प्राविन्द जगन्नाथ इस वर्ष के प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि थे.
अपने यहां बात करें, तो कमल हासन को भी न्योता भेजा गया है. कमल हासन भाजपा के कट्टर विरोधी माने जाते हैं.