दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुड़ी पड़वा के दिन मुंबई में निकली महिलाओं की रैली, देखें

हिंदू नव वर्ष को गुड़ी पड़वा, उगादि आदि नामों से भारत के अनेक क्षेत्रों में मनाया जाता है. महाराष्ट्र में खासतौर पर इसके लिए तैयारियां की गई हैं. कहीं पर महिलाएं गीत गाती और नाचती नजर आईं, तो कहीं पर उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार होकर धूम मचाई, देखें

गुड़ी पड़वा मनाती उर्मिला मातोंडकर, सौ. ANI

By

Published : Apr 6, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 1:02 PM IST

मुंबई : आज पूरे महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की धूम है. मायानगरी मुंबई में भी हिंदू नववर्ष का बड़े जोर-शोर से स्वागत किया गया. इस त्यौहार को नवरात्र के पहले दिन मनाया जाता है.

महिलाओं की रैली
मुंबई में महिलाएं नवारी (पारंपरिक सारी) पहन मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार नजर आई. इन रैलियों में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है.

गुड़ी पड़वा मनाती उर्मिला मातोंडकर, देखें

महाराष्ट्र में ऐसे मनता है गुड़ी पडवा
गुड़ी पड़वा से कई दिन पहले लोग अपने घर, आंगन साफ करते हैं. उसके बाद गुड़ी पड़वा के दिन लोग अपने मुख्य दरवाजे के बाहर रंगोली बनाते हैं और घरों को फूलों से सजाते है. वहीं आम के पत्तों से बंधनवार और तोरण बनाए जाते हैं. जिसे दरवाजे के ऊपर लगाया जाता है.

गुड़ी की होती है पूजा
गुड़ी पड़वा के दिन लोग सुबह जल्दी नहाने के बाद पारंपरिक कपड़े पहनते हैं. महिलाएं जहां नवारी पहनती हैं, वहीं पुरुष धोती-कुर्ता पहनते हैं. इसके बाद घर के बाहर लटकी गुड़ी की पूजा की जाती है और नीम की पत्ती, गुड से बनी खाद्य साम्रगी लोग एक दूसरे को खिलाते हैं. वहीं इस दिन घरों में पूरण-पोली और श्रीखंड बनती है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details