नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. बैठक में रक्षा खरीद से संबंधित सिफारिशों के लिए एक समिति बनाई गई है.
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में रक्षा खरीद प्रक्रिया (DPP) 2016 और रक्षा खरीद नियमावली (DPM) 2016 की समीक्षा के लिए महानिदेशक (डीजी) की अध्यक्षता में एक समिति के गठन को मंजूरी दी है. समिति को सिफारिशें बताने के लिए छह महीने का समय दिया गया है.
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद और लद्दाख और जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद यह पहली बैठक है. बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह, पीएम सचिव भास्कर चौबे और हरदीप पुरी ने भी हिस्सी लिया.