श्रीगंगानगर : गलावन घाटी में चीन और भारत की झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. इसके बाद सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान सभी बॉर्डरों पर हाई अलर्ट पर हैं. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवान पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं बॉर्डर से सटे गांवों में रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर पाकिस्तान कोई नापाक हरकत करता है तो वह सेना के साथ दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगती पाक सीमा पर बीएसएफ पूरी मुस्तैदी के साथ चौकस निगाहों से ड्यूटी कर रही है. हिंदुमलकोट बॉर्डर को यूं तो काफी शांत माना जाता है लेकिन देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर जब दुश्मन की तरफ से किसी प्रकार की हरकत होती है तो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर रहने वाले लोग भी इन हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहते हैं. पाकिस्तान सीमा से सटे हिंदुमलकोट बॉर्डर पर बीएसएफ की चौकी पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए जाना कि सीमा पर किस प्रकार के हालात बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें.भारत, चीन की सेनाओं के बीच मेजर जनरल स्तरीय वार्ता बेनतीजा
हिंदुमलकोट अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से किसी प्रकार की हरकत नजर नहीं आ रही है. तारबंदी के उस ओर पाकिस्तान रेंजर्स कई बार पेट्रोलिंग करते हुए नजर आते हैं. वहीं भारतीय सीमा में बीएसएफ अपनी पोस्टों पर चौकस निगाहों के साथ पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हिंदुमलकोट बॉर्डर को काफी शांत माना जाता है. यहां पर किसी प्रकार की हरकत अभी तक नहीं हुई है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बीएसएफ और भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें.गलवान में जो हुआ वह चीन की साजिश थी : विदेश मंत्री