उडुपी (कर्नाटक) : कर्नाटक के उडुपी जिले में शादी के अगले दिन दूल्हे को घर से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. दूल्हा बारात लेकर मैंगलूर शहर से वापस अपने गृहस्थान आया था. उसकी शादी कुटियारू में हुई थी.
कर्नाटक : विवाह के पहले ही दिन दूल्हा पहुंचा क्वारंटाइन सेंटर - विवाह
कर्नाटक के उडुपी जिले में शादी के अगले दिन दूल्हे को घर से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. दूल्हा बारात लेकर मैंगलूर शहर से वापस अपने गृहस्थान आया था. उसकी शादी कुटियारू में हुई थी. जानें क्या है पूरा मामला...
प्रतीकात्मक चित्र
गौरतलब है कि शादी के अगले दिन नए दंपति की वापसी पर स्वास्थ्य विभाग दूल्हे को क्वारंटाइन के लिए घर से ले गया. दूल्हे के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आठ अन्य रिश्तेदारों को भी क्वारंटाइन के लिए ले जाया गया है.
नवदंपत्ति अपने विवाह के बीच पड़ी इस दुविधा को याद कर निराश है. दरअसल, बोला गांव में 18 सदस्य दूसरे शहर से आए थे, सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है.