देहरादून :किसान आंदोलन को लेकर देशभर में 69 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. वहीं उत्तराखंड के काशीपुर जिले में एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने ट्रैक्टर पर पहुंचा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन दिनों ये वीडियो पूरे काशीपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
फूलों से सजा ट्रैक्टर और स्टेयरिंग थामे हुए दूल्हा और बगल में बैठी सजी-धजी दुल्हन. इतना ही नहीं पीछे किसान आंदोलन के समर्थन में झंडे लेकर चलते बाराती. शगुन गीतों के साथ किसानों की कामयाबी की दुआएं करती महिलाएं. ये नजारा किसानों के समर्थन में निकली किसी रैली का नहीं, बल्कि काशीपुर के सिवलजीत सिंह और बाजपुर की संदीप कौर की बारात का है.
बता दें कि नवदंपति ने अपने जीवन के अनमोल पल को किसान आंदोलन को समर्पित कर यादगार बना दिया है. दरअसल, बाजपुर ग्राम के केशवाला निवासी तरसेम सिंह ने अपनी बेटी संदीप कौर का विवाह काशीपुर के टांडा दभौरा निवासी सिवलजीत सिंह से तय किया था. बारात काशीपुर से बाजपुर पहुंची, तो रास्ते में लोग अनोखी बारात को देख एक पल को चौंक गए. जहां दूल्हा सिवलजीत सिंह खुद ट्रैक्टर चलाते अपनी बारात लेकर पहुंच गया और पीछे बाराती किसान आंदोलन के समर्थन में झंडे हाथ में लिए थे. विवाह रस्में निभाने के बाद बारात विदा हुई, तो सिवलजीत ने फिर ट्रैक्टर की स्टेयरिंग थामी और दुल्हन संदीप कौर को अपने बगल में बैठा लिया.