श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में कुलगाम जिले के दामहाल इलाके में ग्रेनेड फटने का मामला सामने आया है. दरअसल, ये ग्रेनेड उस समय ब्लास्ट हुआ, जब दो स्कूली छात्र इसके साथ खेल रहे थे.
ग्रेनेड फटने से दोनों छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं.
कुलगाम में ग्रेनेड फटने से दो स्कूली छात्र घायल. प्नाप्त जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र सगे भाई हैं और हांजीपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं.
दोनों छात्रों को इलाज के लिये तुरंत कुलगाम के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इख्लाक अहमद तांत्रे को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि दूसरे भाई शाहिद अहमद तांत्रे का इलाज जारी है.
पढ़ें: राहुल की नागरिकता विवाद पर बोले शरद यादव, BJP ने राजनीति को तुच्छ बनाया
पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ये ग्रेनेड कहां से आया.