श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने शोपियां जिले में ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों ने शोपियां के बोनाबाजार इलाके में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.
बता दें कि पिछले 12 महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में 178 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि 39 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए. इस बीच, 36 नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी.
साल 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 77 हथियार बरामद किए है. इनमें 50 एके -47 राइफल शामिल हैं, जबकि इसकी तुलना में, 2019 के पूरे वर्ष में सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किए गए हथियारों की कुल संख्या 71 थी.
पढ़ें :-अनुच्छेद 370 के हटने के बाद भारत को अलग-थलग करने में पाकिस्तान नाकाम
इतनी ही नहीं गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत 5 अगस्त, 2019 के बाद 400 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से लगभग 300 लोगों पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.