श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक ग्रेनेड विस्फोट में सीआरपीएफ का एक अधिकारी घायल हो गया. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने बिजभेरा इलाके के संगम के पास तैनात सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें सीआरपीएफ का एक अधिकारी घायल हो गया.
फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.