दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में 20 वर्षों से सीएम हैं नवीन पटनायक, जन्मदिन पर मिली बधाईयां - patnaik on 75th birthday

साल 2000 से सत्ता पर काबिज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी. पटनायक अपने पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के निधन के बाद 1997 में राजनीति में आए थे. उन्होंने 2000 में ओडिशा की सत्ता संभाली थी और उसके बाद से मुख्यमंत्री के पद पर हैं.

75 साल के हुए पटनायक
75 साल के हुए पटनायक

By

Published : Oct 16, 2020, 8:19 PM IST

भुवनेश्वर :ओडिशा के पांच बार के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को शुक्रवार को उनके जन्मदिन पर देशभर से बधाई संदेश आए. मुख्यमंत्री पटनायक 75 वर्ष के हो गए है. उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भी बीजद अध्यक्ष को बधाई दी.

पीएम मोदी का ट्वीट.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी को जन्मदिन की बधाई. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.

पटनायक ने गुरुवार को कहा था कि वह कोविड-19 संकट को देखते हुए इस साल किसी समारोह में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने अपनी पार्टी के सदस्यों, समर्थकों और शुभचिंतकों को सलाह दी थी कि वे उनके जन्मदिन पर जरूरतमंदों की मदद करें.

विभिन्न दलों के नेताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पटनायक को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान शामिल थे. वहीं त्रिपुरा, नगालैंड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी पटनायक के स्वस्थ एवं लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की.

पढ़ें-बिहार में वोटकटवा है लोजपा, केरल सोना तस्करी मामले में इस्तीफा दें विजयन : भाजपा

कलाकार सुदर्शन पटनायक ने मुख्यमंत्री पटनायक को बधाई देने के लिए रेत पर उनकी आकृति बनाई. इससे पहले भी पटनायक कई बार अपने जन्मदिन समारोहों में शामिल नहीं हुए हैं. पटनायक पिछले वर्ष भी समारोहों में शामिल नहीं हुए थे जब राज्य में चक्रवात 'फोनी' आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details