भुवनेश्वर :ओडिशा के पांच बार के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को शुक्रवार को उनके जन्मदिन पर देशभर से बधाई संदेश आए. मुख्यमंत्री पटनायक 75 वर्ष के हो गए है. उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भी बीजद अध्यक्ष को बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी को जन्मदिन की बधाई. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
पटनायक ने गुरुवार को कहा था कि वह कोविड-19 संकट को देखते हुए इस साल किसी समारोह में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने अपनी पार्टी के सदस्यों, समर्थकों और शुभचिंतकों को सलाह दी थी कि वे उनके जन्मदिन पर जरूरतमंदों की मदद करें.