हैदराबाद : प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए हैदराबाद नगर निगम ने एक सकारात्मक पहल की है. निगम इसके लिए एक ग्रीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन बना रहा है.
वेंडिंग जोन हैदराबाद के हाई-टेक सिटी क्षेत्र में बनाया जाएगा. शिलपारामम के पास बनाए जा रहे वेंडिंग जोन में 55 स्टॉल होंगे. सभी स्टॉल पूरी तरह से रिसाइकल्ड सामग्री से बने होंगे.
निगम की जोनल आयुक्त हरि चंदना दसारी ने बताया कि विक्रेताओं को चार महीने तक गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की जोनल आयुक्त हरि चंदना दसारी ने बताया कि विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा के उपाय सिखाए जाएंगे और प्लास्टिक के उपयोग से दूर रहने के तरीके सीखने होंगे.
हैदराबाद की ग्रीन वेंडिंग जोन का निर्माण गुजरात की एक कंपनी कर रही है. सभी 55 स्टॉल बनाने में कंपनी ने कुल 40 टन रिसाइकल्ड प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा. प्रत्येक स्टाल के लिए लगभग 2 हजार रिसाइकल्ड बोतलों की जरूरत है.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का ये वेंडिंग जोन 800 मीटर के दायरे में फैला होगा. निगम वेंडिंग जोन के प्रत्येक स्टॉल के लिए 90,000 रुपये खर्च कर रहा है.
ग्रीन वेंडिंग जोन के विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा. विक्रेताओं को एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के उपाय भी सिखाए जाएंगे.
हरि चंदना दसारी ने बताया कि भारत में यह पहली बार होगा कि स्ट्रीट वेंडर्स FSSAI प्रमाणित होंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि अब तक केवल रेस्त्रां को ही FSSAI सर्टिफिकेट मिलता था. जीएचएमसी का लक्ष्य अगले 10-15 दिनों के भीतर ग्रीन वेंडिंग जोन को कार्यात्मक बनाना है.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम अगले 10-15 दिनों के भीतर वेंडिंग जोन की शुरुआत के बारे में सोच रहा है. इस अनूठी पहल के साथ, निगम का लक्ष्य हैदराबाद को वास्तव में स्थायी और दीर्घकालिक शहर के रूप में स्थापित करना है.
ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबाद के इंजीनियर ने कचरे से ईंधन बनाने का ढूंढा नया तरीका
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो