दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: गंभीर कोविड रोगी की जान बचाने को बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

गंभीर रूप से बीमार मरीज कोविड पॉजिटिव था. मरीज ने एक सर्जरी भी कराई थी, जिसमें एक कृत्रिम फेफड़े को प्रत्यारोपित किया गया था. जिसके बाद उसकी हालत स्थिर है. लेकिन कोविड से उबरने के बाद निमोनिया ने उसके फेफड़ो को संक्रमित कर दिया था. नयापल्ली से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच ग्रीन कॉरिडोर के लिए सभी ट्रैफिक को बंद कर दिया गया था.

Green corridor created in Bhubaneswar for Covid patient
नयापल्ली से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

By

Published : Oct 23, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 7:17 PM IST

भुवनेश्वर:ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को एक गंभीर रोगी की जान बचाने के लिए नयापल्ली से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इसके बाद मरीज को एडवांस इलाज के लिए एम्स हैदराबाद के लिए एअर एंबुलेंस में ले जाया गया.

सभी ट्रैफिक सिग्नलों को किया गया हरा

मरीज को हैदराबाद एम्स ले जाने के लिए ओडिशा पुलिस कमिश्नरेट ने रास्तों के सभी ट्रैफिक सिग्नलों को हरे रंग में बदल दिया और एंबुलेंस को नॉनस्टॉप चलाने के लिए मैन्युअल रूप से नियंत्रित किया. बता दें, एअर एम्बुलेंस को हैदराबाद जाने में लगभग डेढ़ घंटे लगते हैं और फिर मरीज को इसी तरह के ग्रीन कॉरिडोर में अस्पताल ले जाया जाएगा.

नयापल्ली से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच ग्रीन कॉरिडोर

कोविड पॉजिटिव था रोगी

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गंभीर रूप से बीमार मरीज कोविड पॉजिटिव था. मरीज ने एक सर्जरी भी कराई थी, जिसमें एक कृत्रिम फेफड़े को प्रत्यारोपित किया गया था. जिसके बाद उसकी हालत स्थिर है. लेकिन कोविड से उबरने के बाद निमोनिया ने उसके फेफड़ो को संक्रमित कर दिया था.

Last Updated : Oct 23, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details