पुरी : ओडिशा के पुरी जिले में ब्रह्मगिरि में स्थित भगवान विष्णु का अलारनाथ मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. पुराणों के अनुसार अलारनाथ मंदिर की भव्यता और महिमा एक रहस्य है. यह आस्था और विश्वास का विषय है. कहा जाता है कि 15 दिनों के अनासरा (भगवान श्री जगन्नाथ का गुप्त उपचार काल) के दौरान अलारनाथ मंदिर में भगवान विष्णु के दर्शन मात्र से चतुरधामूर्ति (श्री जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान के दिव्य कवच सुदर्शन) का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
श्री जगन्नाथ के सेवक बताते हैं कि इस मंदिर का नाम अलारनाथ रखने की एक पौराणिक कथा है. एक बार अनासरा अवधि के दौरान भक्त अलबंदाचार्य श्री जगन्नाथ के दर्शन नहीं कर सके. इससे दुखी होकर उन्होंने समुद्र में कूदकर अपनी जान देने का फैसला किया. इस दौरान श्री जगन्नाथ पुरी के दक्षिण में स्थित ब्रह्मगिरि में भगवान विष्णु के रूप में प्रकट हुए. तब से भक्त अलबंदाचार्य के लिए भगवान विष्णु के रूप वाला श्री जगन्नाथ का अलारनाथ मंदिर प्रसिद्ध हुआ.