दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बजरी खनन माफिया के ट्रैक्टर ने एसडीएम के ड्राइवर को कुचला

राजस्थान के भीलवाड़ा में बजरी माफिया ने एसडीएम के ड्राइवर को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला. मामले में क्षेत्रीय भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने संबंधित एसडीएम को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है.

ETV BHARAT
एसडीएम के ड्राइवर को कुचला

By

Published : Jun 9, 2020, 1:08 AM IST

जयपुर : राजस्थान के भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उनके आदमीयों ने एसडीएम के ड्राइवर को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला.

दरअसल भीलवाड़ा के क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी जब बजरी के अवैध खनन के खिलाफ करने गए तो उस दौरान एसडीएम ने बजरी भरा ट्रैक्टर रुकवाने की केशिश की लेकिन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि एसडीएम के ड्राइवर को ही कुचल दिया, जिससे एसडीएम के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

मामले को लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने संबंधित एसडीएम को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.

एसडीएम के ड्राइवर को कुचला

घटना के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से एसडीएम के चालक कुलदीप शर्मा के शव को एंबुलेंस से जहाजपुर अस्पताल पहुंचाया.

एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत और थाना प्रभारी हरीश सांखला भी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने के साथ ही जिला कलेक्‍टर राजेन्‍द्र भट्ट और एसपी हरेन्‍द्र महावर जहाजपुर के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें-देश के दो करोड़ 91 लाख लोगों का गोपनीय डाटा चोरी : महाराष्ट्र साइबर सेल

वहीं, क्षेत्रवासियों में अवैध बजरी खनन को लेकर आक्रोश फैल गया है. घटना की सूचना मिलने पर जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. भाजपा विधायक प्रशासन के खिलाफ लामबंद होते दिख रहे हैं.

जहाजपुर विधायक गोपीचन्‍द मीणा ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटनाक्रम में सम्‍पूर्ण दोष एसडीएम उम्‍मेद सिंह का है. उन्‍हें ऐसी क्‍या जरूरत आ पड़ी की हाईवे से डेढ़ किलोमीटर दूर कच्‍ची सड़क पर ड्राइवर को भेजा, जिसके कारण उसकी जान चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details