दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो हत्यारा बना हैवान पोता - पोते ने की दादी की हत्या

कर्नाटक के शिमोगा जिले में एक युवक ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर दादी की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने इस दौरान बीच-बचाव करने आई एक महिला पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

accused arun
आरोपी अरुण

By

Published : Jul 8, 2020, 5:26 PM IST

शिमोगा (कर्नाटक): यहां एक युवक ने शराब के लिए पैसा देने से इनकार करने पर अपनी दादी की निर्मम हत्या कर दी.

घटना शिमोगा जिले के भद्रावती की है. आरोपी अरुण अपनी दादी से शराब के लिए पैसे देने को कहा, लेकिन दादी ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया. इससे आक्रोश में आकर अरुण ने हंसिया से दादी पर हमला कर दिया और बेरहमी से हत्या कर दी.

इस दौरान पड़ोस की एक महिला बीच-बचाव करने आई, लेकिन अरुण ने गुस्से में महिला पर भी हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. कस्बे के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : डॉ. भीमराव अंबेडकर के निवास पर तोड़फोड़, होगी कार्रवाई

वहीं, घटना के तुरंत बाद गांव वालों ने अरुण को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details