श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापुरा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया. सूचना के मुताबिक आतंकियों ने पहले फायरिंग की और बाद में ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि अब तक हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला - जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला
पुलवामा में ग्रेनेड अटैक
20:50 May 22
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला
फिलहाल सुरक्षाबलों ने पुलवामा के मलगंपुरा इलाके की घेराबंदी कर के सर्च अभियान शुरु किया गया. यह इलाका हिजबुल मुजाहिदीन के नए कमांडर डॉ सैफुल्ला का पैतृक गांव है.
पढ़ें - 'एंटी नक्सल ऑपरेशन' से बौखलाए नक्सली, रिमोट बम से बना रहे जवानों को निशाना
उल्लेखनीय है कि सैफुल्ला को हाल ही में मारे गए रियाज नायकू के मरने के बाद हिजबुल का कमांडर नियुक्त किया गया था.
Last Updated : May 23, 2020, 12:08 PM IST