रांची :झारखंड के खूंटीजिले के एक गांव में एक मासूम बच्ची के साथ पड़ोस के रहने वाले सुनील टूटी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. मामले को छुपाने के लिए ग्रामसभा ने रफादफा करने का फरमान सुनाया. इसके तहत ग्रामसभा ने निर्णय किया कि आरोपी दो लाख रुपये पीड़ित के परिजनों के देकर चुप रहे, लेकिन इसकी जानकारी खूंटी पुलिस को लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले आरोपी को हिरासत में लेकर दफा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पूछताछ में परिजनों ने घटना की जानकारी दी और बताया कि शुक्रवार को सुनील टूटी ने एक चार साल की बच्ची को बिस्कुट का लालच देकर खंडहरनुमा घर में ले गया, जहां बच्ची को अर्धनग्न कर गलत काम कर रहा था, जिसे बच्ची की दादी ने देख लिया और मामले की जानकारी घरवालों को दी.
ग्रामसभा ने मामला दबाया
बच्ची से दुष्कर्म की जानकारी जब गांव की ग्रामसभा को मिली तो मामले पर पर्दा डालने की साजिश शुरू कर दी गई, जिसमें ग्रामसभा ने आरोपी पक्ष को दो लाख रुपये देने का फरमान जारी किया, लेकिन जब तक ग्रामसभा के आदेशों का पालन होता खूंटी पुलिस को इसकी जानकारी लग गई.