दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेल मंत्रालय ने शुरू की 9 'सेवा सर्विस ट्रेन,' गोयल ने कहा- PM मोदी को उपहार - वडनगर से मेहसाणा

रेल मंत्रालय ने सेवा सर्विस ट्रेन की शुरुआत की है. मंगलवार को शुरू किए गए नौ ट्रेनों का मकसद छोटे शहरों को रेल सेवा के माध्यम से बड़े शहरों से जोड़ना है. एक ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार के रूप में दिया गया है. जानें पूरा विवरण

सेवा सर्विस ट्रेन की शुरुआत

By

Published : Oct 15, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 12:17 AM IST

नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने छोटे कस्बों को बड़े शहरों से जोड़ने वाली नौ ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मंगलवार को एक कार्यक्रम में इन नौ 'सेवा सर्विस' ट्रेनों की शुरुआत हुई.

'सेवा सर्विस' ट्रेनों की शुरुआत के बाद रेल मंत्री गोयल ने कहा कि इनमें से एक वडनगर-मेहसाणा ट्रेन रेलवे की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तोहफा है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए, क्योंकि मोदी शुरुआती दिनों में वडनगर स्टेशन पर चाय बेचा करते थे.

रेल मंत्रालय ने शुरू की 9 'सेवा सर्विस ट्रेन

गोयल ने कहा कि रेलवे ने बिना किसी अतिरिक्त निवेश के नौ 'सेवा सर्विस' ट्रेनों की शुरुआत की है और यह मौजूद संसाधनों के अधिकतम इस्तेमाल का एक उदाहरण है. रेल मंत्री ने कहा, 'बिना किसी खर्च के, बिना किसी निवेश के हमने उपलब्ध संसाधनों से इन नौ ट्रेनों की शुरुआत की है... इन ट्रेनों में से एक वडनगर से मेहसाणा जाती है.'

बकौल पीयूष गोयल, 'वडनगर स्टेशन में चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया और वडनगर को मेहसाणा से जोड़ कर रेलवे ने आज प्रधानमंत्री को तोहफा दिया है.'

नौ 'सेवा सर्विस' ट्रेनों पर एक नजर

  1. दिल्ली से शामली
  2. भुवनेश्वर से नयागढ़ कस्बा
  3. मुरकोंगसेलेक से डिब्रूगढ़
  4. कोयंबटूर से पलानी

ऊपर लिखे गए चारों गंतव्य स्टेशनों के लिए ट्रेन प्रतिदिन चलेगी.

  1. वडनगर से मेहसाणा
  2. असरया से हिम्मतनगर
  3. करूर से सलेम
  4. यशवंतपुर से तुमकुर
  5. कोयंबटूर से पोल्लाची

ऊपर लिखे गए पांच गंतव्य स्टेशनों के लिए ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेंगी.

कोटा-झालावाड़ के बीच सेवा सर्विस ट्रेन का उद्घाटन फिलहाल रोक दिया गया है. मंगलवार को सेवा सर्विस ट्रेन की शुरुआत इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, डॉ हर्षवर्धन, सांसद मीनाक्षी लेखी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 12:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details