दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को उखाड़ने के लिये कड़े कदम उठाएगी सरकार: गृह राज्यमंत्री - जम्मू कश्मीर न्यूज

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने जम्मू कश्मीर से आतंकवाद के सफाए की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार का रुख आतंक के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला है. पढ़ें और क्या कुछ कहा रेड्डी ने.....

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 16, 2019, 9:18 AM IST

Updated : Jun 16, 2019, 8:40 PM IST

हैदराबाद: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने आतंकवाद और सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार के प्रयासों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करने के लिये कड़े कदम उठाएगी.

किशन ने हैदराबाद में पत्रकारों से कहा, 'केन्द्र सरकार आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिये और अधिक मजबूती से प्रयास करेगी.'

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी का बयान.

पढ़ें: ममता की अपीलः लौट आएं डॉक्टर, सरकार नहीं करेगी कोई कार्रवाई

उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि केन्द्र सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करने के रूख के साथ आतंकवाद को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रही है. नरेन्द्र मोदी सरकार आने वाले दिनों में देश को आगे ले जाने के लिये प्रयासरत है.'

सिकंदराबाद से लोकसभा सांसद किशन रेड्डी रविवार को शहर में पदयात्रा करेंगे.

Last Updated : Jun 16, 2019, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details