दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब एनआईएफएम का नाम अरुण जेटली राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान होगा - अरुण जेटली के नाम पर संस्थान का नाम

राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान (एनआईएफएम), फरीदाबाद अब अरुण जेटली राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान (एजेएनआईएफएम) के नाम से जाना जाएगा. सरकार की तरफ से एक आधिकारिक बयान में ये घोषणा की गई है. जानें विस्तार से...

govt-to-rename-nifm-on-arun-jaitley-name
अरुण जेटली

By

Published : Feb 11, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:21 AM IST

नई दिल्ली : सरकार ने राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान (एनआईएफएम), फरीदाबाद का नाम बदलकर अरुण जेटली राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान (एजेएनआईएफएम) रखने का फैसला किया है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'साल 1993 में व्यय विभाग के तहत एक पंजीकृत संस्था के रूप में इसकी स्थापना की गई थी. एनआईएफएम संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा भर्ती वित्‍त एवं लेखा सेवाओं के अधिकारियों के साथ भारतीय लागत लेखा सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षित करता है.

इसे भी पढ़ें- जॉर्ज, जेटली व सुषमा सहित सात को पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण, 118 को पद्म श्री

बयान में कहा गया, 'दिवंगत अरुण जेटली के दृष्टिकोण और योगदान के साथ इस संस्थान के सपने और आकांक्षाओं के बीच तालमेल कायम करते हुए सरकार ने राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (एनआईएफएम) का नाम बदलकर अरुण जेटली राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रबंधन संस्‍थान रखने का निर्णय लिया है.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details