दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

EXCLUSIVE : धर्म के नाम पर लोगों को उकसा रही हैं राजनीतिक पार्टियां- गृह राज्य मंत्री - caa जी किशन रेड्डी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने विपक्षी दलों पर छात्रों और महिलाओं को धर्म के नाम पर उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. सीएए को लेकर हो रहे विरोध पर ईटीवी भारत ने उनसे विशेष बातचीत की. देखिए पूरी खबर.

exclusive interview with g kishan reddy etv bharat
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 21, 2019, 3:25 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि विपक्षी दल छात्रों और महिलाओं को धर्म के नाम पर उकसा रहे हैं. रेड्डी ने आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को हवा दी जा रही है.

नागरिकता संशोधन कानून पर केंद्र सरकार के रुख पर रेड्डी ने कहा, सरकार हमेशा असम के लोगों के साथ खड़ी रहेगी और उन्हें सारी सुरक्षा दी जाएगी.

देखें जी किशन रेड्डी से हुई बातचीत

बकौल रेड्डी, 'कांग्रेस पार्टी असम समझौते (Assam Accord) को लागू नहीं कर पाई. हमने असम के लिए एक विशेष समिति बनाई है. हम असम के लिए एक और रोडमैप बनाने के लिए समिति की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट मिलते ही सरकार असम समझौते के खंड 6 को लागू करने के लिए तैयार है.'

विपक्ष पर निशाना साधते हुए, रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को गुमराह कर रही है और लोगों को संशोधित नागरिकता कानून के बारे में उकसा रही है.

उन्होंने कहा, कांग्रेस देश में नारेबाजी और प्रदर्शन कर रही है. वे देश को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. राजनीतिक दलों को लोगों को गुमराह करने के बजाय शांति और सद्भाव फैलाने की दिशा में काम करना चाहिए.

ये भी देखें :CAA विरोध : दिल्ली समेत कई शहरों में उग्र प्रदर्शन, आगजनी और पथराव

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नया कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को नागरिकता देगा और किसी की भारतीय राष्ट्रीयता नहीं छीनेगा.

रेड्डी ने कहा, 'कोई भी कानून बने, भारतीय नागरिकों को देश में कभी कोई परेशानी नहीं होगी. उन्हें किसी भी तरह की चिंता या किसी भी प्रकार के दस्तावेज के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. भारत सरकार हमेशा अपने नागरिकों द्वारा खड़ी रहेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details