दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार का लक्ष्य, 2024 तक सबको साफ पीने का पानी मिलेगा - clean drinking water

बीजेपी अपने चुनावी वादों को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ा चुकी है. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि 2024 तक हर घर को साफ पानी पीने को मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर..

केंद्र सरकार का लक्ष्य, 2024 तक सबको साफ पीने का पानी मिलेगा

By

Published : Jun 11, 2019, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने साल 2024 तक सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकर देश के 14 करोड़ घरों तक साफ पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है.

केंद्र सरकार का लक्ष्य, 2024 तक सबको साफ पीने का पानी मिलेगा

शेखावत ने संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री ने एक लक्ष्य तय किया है और हमारी पार्टी का घोषणापत्र भी 2024 तक सभी लोगों तक पेयजल पहुंचाने की बात कहता है. देश में करीब 14 करोड़ घर हैं जहां साफ पेयजल नहीं पहुंचा है.'

पढ़ें:6 राज्यों के राज्यपालों ने अमित शाह से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में स्वच्छ पेयजल तक पांच प्रतिशत से कम लोगों की पहुंच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details