दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हो रहा भविष्य से खिलवाड़, बिना क्लासरुम के पढ़ रहे हैं मासूम

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सरकारी स्कूलों का हाल बदहाल है. बच्चे बाहर खुले में बैठ कर तालिम लेने को मजबूर हैं. यहां मेज और कुर्सियां होना तो दूर बच्चों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है.

बच्चों की तस्वीर.

By

Published : Apr 28, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 5:46 PM IST

श्रीनगर: एक तरफ देश के कई स्कूलों में डिजिटल एजुकेशन दिया जा रहा है तो वहीं कई जगहों पर स्कूलों के नाम पर सिर्फ चार दिवारी बनाई गई है. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सरकारी स्कूलों का हाल ऐसा है कि बच्चे बाहर खुले में बैठ कर तालिम लेने को मजबूर हैं.

ANI का ट्वीट.

उधमपुर के पंचारी के तुर्ग गांव में सरकार के प्राथमिक विद्यालय का हाल कुछ ऐसा ही है. यहां बच्चों को उच्चस्तरिय शिक्षा तो दूर पर्याप्त सुविधाएं भी नसीब नहीं हो रही हैं. हालात ये हैं कि यहां ना तो क्लासरुम है और ना ही बैठने के लिए मेज और कुर्सियां. यहां बच्चे खुले आसमान के नीचे, चिलचिलाती धूप में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं.

ANI का ट्वीट.

पढ़ें:कश्मीर मोदी के खसरे में नहीं है, वे इसे भूल जाएंः महबूबा मुफ्ती

इस बारे में गांव के सरपंच पी कुमार का कहना है कि इस स्कूल में 50 छात्रों के नाम दाखिल है लेकिन स्कूल की इमारत उन सभी बच्चों को सुविधाएं मुहैया करवाने में असक्षम है. उन्होंने कहा कि यहां बच्चे ढंग से बैठ तक नहीं पाते.

देखें उधमपुर के स्कूल की बदहाली.

वहीं उधमपुर के चीफ एजुकेशन ऑफिसर दलजीत सिंह से कहा कि उन्होंने सभी जोनल शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह उन सभी स्कूलों की सूची तैयार करें, जिनके पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं या उनका कोई भी काम लंबित है. जिससे कि वह उनकी मदद कर सकें.

Last Updated : Apr 28, 2019, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details