हैदराबाद : आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापट्टनम गैस लीक दुर्घटना में प्रभावित लोगों और मृतकों के परिजनों के लिए 30 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है. इसके लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने जीओ जारी किया है. यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से जारी की गई.
आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए जीओ के मुताबिक-
- इस घटना में जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये.
- जिनका अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है, उन्हें 2500 रुपये.
- जो लोग अस्पाल में दो से तीन दिन के लिए भर्ती हैं, उन्हें एक लाख रुपये.
- जो लोग वेंटिलेटर पर हैं, उन्हें दस लाख रुपये.
- इस घटना में प्रभावित गांव के लोगों को दस हजार रुपये. आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया जीओ.
वहीं राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने इस मामले में एलजी पॉलिमर्स इंडिया पर 50 करोड़ रुपये का अंतरिम जुर्माना लगाया. इसके साथ ही मामले के संबंध में केंद्र और अन्य से जवाब मांगा.