नई दिल्ली : विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय छात्रों और अन्य यात्रियों के बारे में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे कठिन स्थिति का सामना कर रहे लोगों की सराहना करते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे लोगों के लिए दिल्ली और विशाखापत्तनम के लिए एयर एशिया की उड़ानों को मंजूरी दे दी है.
गौरतलब है कि कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर फंसे लोग फिलिपीन, कम्बोडिया और मलेशिया की यात्रा कर हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. इनमें कई छात्र भी शामिल हैं.
विभिन्न समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो में एक छात्रा कह रही है, 'हम फिलिपीन में पढ़ाई कर रहे हैं. कई उड़ानें रद्द हो गई हैं और हम कुछ घंटों से यहां फंसे हुए हैं. हम फिलिपीन वापस नहीं जा सकते और न ही भारत सरकार हमें लाने को तैयार है। हम भारतीय अधिकारियों से संपर्क की कोशिश कर रहे हैं. हम में से कोई भी फिलिपीन वापस नहीं जाना चाहता.'